मोटोरोला का नया फोन 16 जून को आएगा

भारत में 16 जून (16 June in India) को मोटोरोला का नया फोन ‘Motorola One Fusion+’ पेश होने जा रहा है। यह जानकारी फ्लिपकार्ट ने अपने टीजर पेज (Flipkart on Teaser Page) पर दी है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के साथ-साथ दूसरी जगहों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया गया था। इसमें पॉप-अप कैमरा दिया गया है। यह दो रंगों में उपलब्ध है – ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट वाइट। लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत और साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी। यूरोप में इसके सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 299 (लगभग 25,400 रुपये) रखी गई है।