मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के ओएसडी मोतीलाल सिंह (OSD Motilal Singh) की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लखनऊ (Lucknow) से गोरखपुर (Gorakhpur) लौटते हुआ। घटना बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर हुई है। जानकारी के मुताबिक यहाँ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। कहा जा रहा है कि इस स्कॉर्पियो में मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ सवार थे और कार ड्राइवर चला रहा था।

इस हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और चालक बुरी तरह घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि मोतीलाल सिंह की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।