![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/03/5-5-696x497.jpg)
मुबंई (Mumbai) से एक दिल दहला (heart wrenching) देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक 23 वर्षीय महिला अपनी विधवा मां के शव के साथ रह रही थी। शव को प्लास्टिक रैप में लपेट कर करीब तीन महीने तक अलमारी में छिपाकर रखा गया था। यह घटना मंगलवार देर रात तब सामने आई जब कलाचौकी पुलिस 55 वर्षीय विधवा वीना प्रकाश जैन की ‘गुमशुदगी’ की शिकायत की जांच कर रही थी, जिसे उसके भाई के परिवार ने दर्ज कराई थी।
पुलिस टीम जैसे ही लालबाग इलाके (Lalbagh locality) में पेरू कंपाउंड में उनके घर पहुंची, तो महिला ने शुरू में उन्हें अंदर नहीं आने दिया और पहले उसने अपने चचेरे भाई को भी बाहर कर दिया जो अपनी चाची (मृतक) के बारे में पूछताछ करने आया था। पुलिस ने कहा कि, वीना प्रकाश जैन पर चाकू से माका गया था, जबकि उसके शरीर के अन्य हिस्सों जैसे हाथ और पैर काट दिए गए थे और एक फोरेंसिक टीम ने पूरी जांच के लिए पूरे फ्लैट का दौरा किया। शव को अत्यधिक सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया गया।