
दिल्ली से सटे उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक खौफनाक मामला (creepy case) सामने आया है। जहाँ एक माँ ने अपने ढाई साल के मासूम बच्चे को जहर (Poison) देकर मार डाला। हत्या की वजह अभी साफ नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का मर्डर घरेलू विवाद के चलते किया गया है। बच्चा घर में इकलौता था।
घटना की सूचना पर पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम (post mortem) कराया है और आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि बच्चे को मच्छर मारने वाली दवा पिलाकर मारा गया है। मां जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह घटना गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र (Bhojpur police station area) स्थित सैदपुर गांव (Saidpur Village) की है। दरअसल, सैदपुर निवासी आकाश की शादी करीब पांच साल पहले सोनम से हुई थी और उनके सिर्फ एक बेटा ढाई वर्षीय अक्षित था। बताया जा रहा है कि रात के समय बेटा अक्षित अपनी दादी के पास सोया हुआ था। आकाश ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे दादी अक्षित को उसकी मां सोनम को देकर घर के बाहर किसी काम से चली गई थी।