दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में मदर डेयरी (Mother Dairy) ने एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम में एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने बताया कि मूल्य वृद्धि लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में घरेलू बजट को प्रभावित कर सकती है, जब खाद्य महंगाई पहले से ही उच्च स्तर पर है।

आपको बता दें कि मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक है और कंपनी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध की सप्लाई करती है। कंपनी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये बढ़ाकर अब 64 रुपये प्रति लीटर कर दी है। सोमवार (21 नवंबर 2022) से टोकन वाला दूध 48 रुपये प्रति लीटर की जगह 50 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। हालांकि, मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैकेट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कंपनी ने 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।