
तमिलनाडु में एक अजीबोगरीब हादसा हो गया। चार्ज करते समय मोबाइल फटने (Blast in Mobile) से एक महिला और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई (One woman and two children died)। तमिलनाडु के करूर (Karur of Tamilnadu) में रहने वाली मुथूलक्ष्मी चार्जिंग पर लगे हुए मोबाइल से बातें कर रही थी। जैसे ही उसने कॉल खत्म करने के लिए बटन दबाया, वह मोबाइल फट गया। इसकी चपेट में आने से 29 वर्षीय मुथूलक्ष्मी, उसके दोनों बेटे 3 वर्षीय रंजीत और 2 वर्षीय दक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।