मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। पहले इसका नाम ‘मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम’ (Motera Cricket Stadium) था, जिसे अब बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ (Narendra Modi Stadium) कर दिया गया है। इस नए स्टेडियम का आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), खेल मंत्री किरेन रिजिजू और गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मौजूद (Nitin Patel present) थे।

नई सुविधाओं और सजावट के साथ शुरू हुए इस स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड (India VS England 3rd Test) के बीच श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

आपको बता दें कि बीते साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मोटेरा स्टेडियम में एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया था।