दिल्ली में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। यहाँ रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,486 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 131 और मरीजों की मौत हो गई है। यह अब तक एक दिन में हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,03,084 और मृतकों की संख्या 7,943 हो गई है। इनमें से 42,458 मामले अभी सक्रिय हैं और 4,87,221 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली के लोगों में लापरवाही काफी बढ़ गई है और बिना मास्क के ही लोग सड़कों पर घूम-फिर रहे हैं। लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।