देश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक मामले

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के एक दिन में सबसे अधिक मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान जहां संक्रमण के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आये हैं, वहीं 1,132 लोगों की मौत हो गई है। अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51,18,253 पर पहुंच गया है, जिसमें से अब तक 83,198 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल मामलों में से 10,09,976 अभी सक्रिय हैं, जबकि 40,25,079 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 78.64 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मरीजों का प्रतिशत 19.73 है तथा मृत्यु दर 1.62 फीसदी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में 23,365 नए मामले सामने आए हैं और 474 मरीजों की मौत हो गई है। वहाँ अभी तक कुल 11,21,221 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें से 7,92,832 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 2,97,506 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कुल 30,883 लोग जान भी गंवा चुके हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।