दिल्ली में कोरोना के सर्वाधिक मामले

राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में पहली बार एक दिन में 7 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,178 नए मामले मामने आए हैं तथा 64 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल मामलों की संख्या 4,23,831 हो गई है। इसमें से 39,722 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं। वहीं 3,77,276 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 6,833 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में त्योहारी सीजन (festive season) और शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच संक्रमण दर 12.19 फीसदी है। दिल्ली के लोगों में लापरवाही काफी बढ़ गई है और बिना मास्क के लोग सड़कों पर घूम-फिर रहे हैं। लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।