दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मॉस्किटो कॉइल की वजह से 6 लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के शास्त्री पार्क इलाके (Shastri Park Locality) में एक परिवार के छह लोग अपने घर में मृत पाए गए हैं। कहा जा रहा है कि कमरे में जलाए गए मॉस्किटो क्वाइल (Mosquito Quail) के धुएं से दम घुटने से उनकी मौत हुई है। डीसीपी (DCP) उत्तर पूर्व ने बताया कि गुरुवार की रात पीड़ित परिवार मॉस्किटो क्वाइल जलाकर सोया था और सुबह सभी मृत पाए गए। संभावना जताई जा रही है कि यह हादसा रात में मॉस्किटो क्वाइल से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड के सांस के साथ अंदर लेने के कारण हुआ है। फिलहाल इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि परिवार के सभी सदस्य एक घर में बेहोशी की हालत में पड़े हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

आज का सवाल:-

क्या मॉस्किटो क्वाइल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए?

(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993)