कोरोना के 1 दिन में 89 हजार से अधिक मामले

भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में तेजी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 89,706 नए मामले सामने आए हैं तथा 1,115 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43,70,128 हो गई, जिसमें अब तक 73,890 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय कोरोना के 8,97,394 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा अब तक 33,98,844 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में 20,131 नए मामले सामने आए हैं और 380 मरीजों की मौत हो गई है। वहाँ अभी तक कुल 9,43,772 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें से 6,72,556 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 2,43,809 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कुल 27,407 लोग जान भी गंवा चुके हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।