कोरोना वायरस (Corona Virus) पूरे विश्व में तेजी से बढ़ रहा है। अब तक यह 210 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। विश्व भर में कोरोना वायरस की वजह से मौतों की संख्या 1 लाख 27 हजार से ज्यादा हो गई है और 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चके हैं। वहीं, 4 लाख 86 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,600 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद वहाँ मौत का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है। अब तक अमेरिका (America) में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित (Infected) हो चुके हैं।