कोरोना से पहली बार 1 दिन में 1 हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना मरीजों (Corona Patients) का आंकड़ा 22 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों में 62,064 नए मामले सामने आए हैं तथा 1,007 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 22,15,074 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह लगातार चौथा दिन है, जब 1 दिन में 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में अभी कोरोना के 6,34,945 मामले सक्रिय हैं तथा अभी तक 44,386 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक 15,35,744 लोग ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,248 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 390 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्‍ट्र में अभी तक कुल 5,15,332 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 3,51,710 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,45,865 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 17,757 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।