एनपीएस में 1 लाख से अधिक सदस्य जुड़े

वर्ष 2020 में अप्रैल-जून तिमाही में नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) से करीब 1.03 लाख नए ग्राहक जुड़ गए हैं। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक बयान में कहा है कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान नए ग्राहकों की संख्या में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 30% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,02,975 सदस्यों ने पंजीकरण कराया है।