
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में भारत और चीन (India and China) के सैनिकों के बीच झड़प की घटना की चर्चा लगातार हो रही है। इस बीच तवांग मठ ने इस मुद्दे पर भारतीय सेना (Indian Army) का समर्थन किया है। तवांग मठ (Tawang Monastery) के एक भिक्षु लामा येशी खावो (Lama Yeshi Khawo) ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) किसी को नहीं बख्शेंगे। हम भारतीय सेना का समर्थन करते हैं।’ उन्होंने तवांग के मुद्दे पर गलत ठहराते हुए चीन की सरकार को चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि तवांग मठ के भिक्षु (Monk of Tawang Monastery) लामा येशी खावो ने आगे कहा कि चीनी सरकार हमेशा दूसरे देशों के इलाकों पर नज़र रखती है और यह पूरी तरह से ग़लत है। उनकी नज़र भारत की धरती पर भी है। अगर वे विश्व में शांति चाहते हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।