
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी के साथ दिल्ली में छेड़छाड़ की गई। राणा की पत्नी दक्षिण दिल्ली में थीं, जब दो आरोपियों ने उनका पीछा किया और उन्हें घूरते रहे। इसके बाद दिल्ली के कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में दो लोग आरोपी हैं और इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीतीश राणा की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ईमेल के जरिए कीर्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि 4 मई को रात 8.30 बजे पीड़िता अपने ड्राइवर के साथ कार में घर जा रही थी। छतरपुर से मॉडल टाउन जाने के दौरान चौराहे में सिग्नल के हरे होने का इंतजार कर रहें दो बाइक सवार तेजी से आ गए। कीर्ति नगर के इस चौराहे पर बाइक पीड़िता की कार से सामने रोकी और महिला की तरफ घूरते हुए कार में हाथ से टक्कर मार दी। इस मामले में 6 तारीख को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कीर्ति नगर के उस चौराहे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपियों की पहचान चैतन्य शिवम और विवेक के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 18 साल है। एक आरोप पांडव नगर और दूसरा पटेल नगर में रहता है।