मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। बीजेपी विधायक (BJP MLA) दल की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गई। इससे पहले बीजेपी आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा (Manohar Lal Khattar, Dr. K Laxman and Asha Lakra) को पर्यवेक्षक बनाकर सीएम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। सोमवार को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी।

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट (Ujjain South Assembly seat) से विधायक हैं। सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री भी होंगे। इनके लिए जो दो नाम सामने आ रहे हैं, वे हैं- जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला। जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ और राजेश शुक्ला बिजावर से विधायक हैं। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह तोमर के नाम की घोषणा की गई है।