मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ‘नई सरकार’ का आज बुधवार 13 दिंसबर को शपथ ग्रहण हो गया। बीजेपी (BJP) के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली। राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शपथ ग्रहण करवाई है। इसके पहले मोहन यादव अपने घर से निकलकर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही उन्हें सीएम बनने का सौभाग्य मिला है। राज्य में पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार और विकास करेगी।

मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP National President JP Nadda), कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन से भी कई लोग शामिल हुए। जो लोग वहाँ नहीं पहुँच सके, उन्होंने अपने टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह का प्रसारण देखा।