
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में कल शाम रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाईट राइड़र्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj) ने इतिहास रच दिया। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 4 ओवर की गेंदबाजी में सिराज के 2 ओवर मेडन रहे। इसके साथ ही वे आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक पारी में दो ओवर मेडन फेंके हों। आईपीएल के 13 साल के इतिहास में और कोई भी गेंदबाज एक ही पारी में दो ओवर मेडन नहीं फेंक पाया है। इस मैच में केकेआर के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद सिराज को दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया था।