मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारत के लिए हीरो साबित हुए गेंदबाज मोहम्मद शमी (bowler mohammed shami) को खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सम्मान अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) देने का ऐलान किया गया है। इसमें सबसे बड़ा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज दिया जाएगा। बीसीसीआई द्वारा दिया जाने वाला अर्जुन पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला भारत का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है।

विश्व कप 2023 में शमी ने 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट लिए, जो टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट थे। विश्व कप के पहले चार मैचों में शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चौथे लीग मैच में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद शमी को न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने जिस तरह से खेला वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।