आज भारत समेत पूरी दुनिया में बकरीद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से बनाया मनाया जा रहा है। भारतीय टीम (Indian team) के क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) समेत अन्य खिलाड़ी भी धूमधाम से बकरीद मना रहे हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बकरीद की बधाई भी दे रहे हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विवाद के चलते पत्नी हसीन जहां के साथ रह रही बेटी को मिस किया है। उन्होंने अपनी बेटी के साथ फोटो पोस्ट कर ईद की बधाई दी है। इससे कुछ घंटे पहले शमी ने लंदन में छुट्टी मनाने के फोटो भी शेयर की थी।