मोहम्मद सिराज ने खरीदी बीएमडब्ल्यू कार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj) ने खुद को बीएमडब्ल्यू (BMW) कार गिफ्ट की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर नई कार का वीडियो साझा किया है। सिराज ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि वे बीएमडब्ल्यू कार खरीदें। गुरूवार को अपने गृहनगर हैदराबाद पहुंचते ही सिराज अपने पिता की कब्र पर गए। कुछ दिन पहले ही उनके पिता का इंतकाल हो गया था। वे उस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे जब उनके पिता की मौत हुई, लेकिन कठिन कोरोना प्रोटोकॉल्स के कारण वे स्वदेश नहीं लौट सके थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के ब्रिस्बेन में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले जब राष्ट्रगान बजा, तब सिराज अपने पिता को याद करते हुए गमगीन हो गए थे। इसी मैच में सिराज ने जब पांच विकेट लिए, तब उन्होंने इस जीत को अपने पिता को समर्पित किया था। सिराज ने हाथ उठाकर अपने पिता को याद किया था।