मोहम्मद सिराज बने वनडे के नंबर-1 गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम को दो दिन में दो अच्छी खबरें मिली है। भारत न्यूज़ीलैंड (India VS New Zealand) को हराकर टीम इंडिया वनडे की नंबर-1 टीम बनी है और उसके अगले ही दिन भारत को एक और अच्छी खबर मिली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। वे पहली बार वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बने हैं।

आपको बता दे कि जनवरी 2019 में वनडे डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। सिराज ने पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले साल फरवरी में ही वनडे टीम में वापसी की थी। 28 साल के सिराज वापसी के बाद से 20 मैचों में 37 विकेट लिए हैं।