मोदी का संदेश

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने कोरोना वायरस की समस्या पर अपने विचार रखे। वे आज भारतीय जनता पार्टी के (BJP) 40वें स्थापना दिवस (Foundation Day) पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ जारी युद्ध में अपना योगदान दें। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लंबी है, इसलिए न थकना है, न ही हारना है, सिर्फ जीतना है। पीएम ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के सामने कुछ संकल्प रखकर उन्हें पूरा करने का निवेदन भी किया।