
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers of States) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक कर रहे हैं। इसमें लॉकडाउन को आगे बढ़ाने (Extension of Lockdown) पर फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण पूरे देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसमें अब सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं। हालांकि, ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में एक मई तक पहले से ही लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान किया जा चुका है।