सीएम योगी आदित्यनाथ के मेगा शो से जुड़ेंगे मोदी

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की चुनौतियों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार अपनी उपलब्धियों का मेगा शो सजाने जा रही है। योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में श्रमिक कामगारों (Labor workers) की वापसी के साथ-साथ हर हाथ को काम, और हर घर में रोजगार का जो संकल्प लिया था, वह पूरा हो गया है। सरकार का कहना है कि वह एक करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ चुकी है। इतने रोजगार सृजित करने वाला उत्तर प्रदेश एकमात्र पहला राज्य है। उत्तर प्रदेश के इस महा अभियान में 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन शामिल होंगे। लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों से यूपी लौटे श्रमिक कामगारों को रोजगार देने के अभियान की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कर रहे हैं। 26 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को लोक भवन में हुई टीम-11 की बैठक में चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश में फैक्ट्री, कारखाने, विभिन्न निर्माण परियोजनाओं, मनरेगा आदि के माध्यम से एक करोड़ दस लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। इतनी बड़ी संख्या में रोजगार सृजित करने का उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पहला राज्य है और इसी उपलब्धि पर 26 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम मेगा शो में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑनलाइन शामिल होने की स्वीकृति दी है।