
आज प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम (Assam) राज्य का दौरा किया। अभी कुछ दिनों पहले 27 जनवरी को बोडो समझौता (Bodo Agreement) हुआ था। आज मोदी ने कोकराझार (Kokrajhar) जिले में एक रैली को संबाधित किया। उन्होंने कहा कि बोडो समझौते के बाद यह राज्य के लिए एक नई शुरुआत है। सालों बाद हमें हिंसा से मुक्ति मिली है। प्रधानमंत्री के स्वागत मे कई सांस्कृतिक कायर्क्रमों का आयोजन किया गया। इसमें लगभग चार लाख लोगों ने भाग लिया।