‘मन की बात’ में मोदी ने कहा…

आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki baat) से देश को संबोधित किया। कोरोना योद्धाओं की तारीफ (Apprase Corona Warriors) करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान डॉक्टर, स्वास्थयकर्मी, सफाईकर्मी तथा पुलिसकर्मियों के प्रति आम देशवासियों की सोच (Change thoughts of citizens) बदली है। सभी इन कर्मियों को सलाम कर रहे हैं। लोगों ने थाली, ताली, दीए, मोमबत्ती, आदि चीज़ों के द्वारा देश में नई भावनाओं को जन्म दिया है। अपने जज्बों से देशवासियों ने कुछ करने की ठानी है। किसान भाई-बहन इस महामारी के बीच भी अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्हें इस बात की चिंता है कि देश में कोई भूखा न सोए। पीएम मोदी ने कहा कि हर मुश्किल हालात और लड़ाई हमें कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ नया सिखा कर जाती है। देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उससे देश में एक नए बदलाव की शुरुआत भी हो रही है। हर कोई तेजी से नए तकनीकी बदलावों को अपना रहा है।