
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है (Started bidding process of 41 coal blocks)। इसमें ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत कोयले को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया गया है। आज के दिन को भारत के कोयला क्षेत्र के लिए बड़ी आजादी का दिन माना जा रहा है। अब निजी क्षेत्र कोयले के इस्तेमाल और कीमतों के मामले में पूरी तरह से आजाद होगा। देश में कोयले के खनन और उसकी बिक्री पर अभी तक कोल इंडिया जैसी सरकारी कंपनियों का एकाधिकार था। अब निजी क्षेत्र की कंपनियों को कोयले के खनन का और इसे खरीदने-बेचने का भी अधिकार होगा।