
आज रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) की जंग को पाँच दिन हो चुके है। यूक्रेन की राजधानी कीव (capital Kyiv) और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमला अभी भी जारी है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने उनकी हत्या कराने के लिए कीव में 400 से ज्यादा भाड़े के हत्यारे भेजे हैं। इधर भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ने नया योजना बनाया है। इसमें चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा।
यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में बड़ा फैसला हुआ है। इसमें मीटिंग में तय किया गया है कि चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा, जो भारतीय लोगों और छात्रों को निकालने में मदद करेंगे। जिन मंत्रियों को भेजा जा रहा है उनमें हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह (Hardeep Puri, Jyotiraditya Scindia, Kiren Rijiju and General VK Singh) का नाम शामिल है।