पुतिन को यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म करने के लिए राजी कर सकते हैं मोदी, अमेरिका

अमेरिका (America) पिछले साल 24 फरवरी से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। अमेरिका ने आज कहा कि यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अभी भी समय है। अमेरिका की निगाहें अब भारत के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर टिकी हैं। अमेरिका का मानना है कि पीएम मोदी यूक्रेन और रूस के बीच दुश्मनी खत्म कर सकते हैं। वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध रोकने के लिए राजी कर सकते हैं।

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirby) से पूछा गया कि क्या पीएम मोदी के लिए यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को मनाने के लिए बहुत देर हो चुकी है। इस सवाल का जवाब गेते हुए जॉन किर्बी ने कहा, ‘मुझे पीएम मोदी के प्रयासों में दिलचस्पी है। पुतिन को पीएम मोदी मना सकते हैं। अमेरिका उस हर प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे यूक्रेन और रूस के बीच की शत्रुता का अंत हो। मुझे लगता है कि पुतिन के पास अभी भी युद्ध रोकने का समय है।’