
आज दक्षिण भारत की राजनीतिक पार्टी ‘डीएमके’ (Political Party of South India DMK) के एक विधायक जे.अंबाझहगन की मौत हो गई है (Death of MLA)। वे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी मौत पर डीएम के प्रमुख एम.के. स्टालिन ने शोक जताया है। अस्पताल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, डीएम के विधायक को 2 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे वह कोरोना पॉजिटिव थे। 3 जून को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन 7 जून को हालत फिर बिगड़ गई। आज सुबह उनकी मौत हो गई।