विधायक ने कोरोना फंड में दिए पैसे मांगे वापिस

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट से लड़ने के लिए हर कोई कोरोना फंड में पैसे दे रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश (Shyam Prakash) ने अपनी विधायक निधि से कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई के लिए कोरोना फंड में 25 लाख रुपये दिए थे। लेकिन विधायक जी अब अपने पैसे वापस मांग रहे हैं। इस संबंध में हरदोई जिला प्रशासन को लिए एक पत्र में विधायक ने कहा कि उनके दिए गए पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, इसलिए उनकी विधायक निधि का पैसा वापिस किया जाए।