भूकंप के झटकों से हिल गया मिजोरम

बीते दिन सोमवार को 5.2 तीव्रता के भूकंप (5.2 magnitude earthquake) से पूरा मिजोरम (Mizoram) हिल उठा। कई जगहों पर सड़कों पर दरारें पड़ गईं और कई मकानों को नुकसान भी पहुंचा। राज्य के भूविज्ञान और संसाधन विभाग (Department of Geology and Resources) के अधिकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का हवाला देते हुए कहा गया है कि भूकंप तड़के 4:10 पर आया था और इसका केंद्र भारत-म्यामार सीमा पर चंपई जिले के जोकवथर में था। सूत्रों के मुताबिक राजधानी आइजल सहित कई देशों में झटके महसूस किए गए। भूकंप से कई स्थानों, राजमार्गों और हाईवे पर दरारें पड़ गईं। वहीं कई मकानों, इमारतों, चर्च व सामुदायिक भवनों को भी नुकसान पहुंचा है।