मिथुन चक्रवर्ती के बेटे पर बलात्कार का आरोप

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Actor Mithun Chakraborty) के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती (Mahaaksha Chakraborty) मुश्किलों में आ गए हैं। उनके खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में बलात्कार करने और गर्भपात करवाने का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली पर भी आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक अभिनेत्री-मॉडल ने लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी एफआईआर में बताया है कि वह और महाअक्षय साल 2015 से संपर्क में थे। साल 2015 में महाअक्षय ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और उसे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीली दवा पिला दी। इसी दौरान महाअक्षय ने पीड़िता की सहमति के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में कई बार शादी करने की बात कही।