
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Actor Mithun Chakraborty) ने कल कोलकाता में पीएम मोदी की रैली से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए है (Has joined BJP before)।
मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने कहा, ”मिथुन पहले स्टार अभिनेता थे, लेकिन अब नहीं हैं। वह मूल रूप से नक्सली थे। वह सीपीएम में शामिल हुए, फिर टीएमसी में आ गए और राज्यसभा सांसद बन गए। बीजेपी ने उन्हें ईडी का डर दिखाया और फिर उन्होंने राज्यसभा छोड़ दी। अब वह बीजेपी में शामिल हो गए।” सौगत रॉय ने कहा कि अब उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।
मिथुन के राजनीति में आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उथल-पुथल मच गई। लोग मिथुन की फिल्मों के सीन्स को जोड़कर मीम्म बनाने लगे। लोगों ने जमकर इन मीम्म के जरिए ठहाके लिए। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने भाषण में खुद प्योर कोबरा बताया था, जिसके बाद से ट्विटर पर इस तरह के मीम्स की बाढ़ आ गई।