
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के वेलकम इलाके (welcome area) में एक ही रात में तीन शातिर बदमाशों ने लूट के इरादे से एक ही रात में एक के बाद एक तीन अलग-अलग लोगों पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने तीन लोगों को चाकू भी मार दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने किसी तरह छिपकर या अंधेरा का फायदा उठाकर अपनी जान बचाई। दरअसल, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को लूट और चाकूबाजी की पहली कॉल रात 11:33 पर मिली, जबकि दूसरी कॉल 12:30 बजे और तीसरी कॉल 1:02 पर मिली।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पहला शिकार शेर मोहम्मद को बनाया। बदमाशों ने उस पर चाकू से वार किया, लेकिन वह एक घर में छुप गया और लूट नहीं पाया। वहीं, 1 घंटे बाद बदमाशों ने गुफरान की पीठ में चाकू मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। हमले में गुफरान की मौत हो गई। बदमाशों का तीसरा शिकार शारिक बना। बदमाशों ने शारिक के गले में चाकू से वार किया लेकिन इसके बावजूद शारिक ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई।
पुलिस ने इन तीनों मामलों में अलग-अलग मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों कपिल चौधरी और सोहैल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि समीर नाम का तीसरा आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू और लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। पूछताछ में दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले बल्लीमारान से चाकू खरीदे थे।