
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से कई अच्छी खबर आ रही है। 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने रजत मेडल जीत लिया है। वह भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। ओलंपिक में पदक जीतने पर उनकी इस उपलब्धि पर देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी मीराबाई चानू को ओलंपिक में रजत पदक जीने पर बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इससे अच्छी शुरूआत नहीं हो सकती, भारत उनके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है, उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।