लोकसभा में मंत्री का बयान

भारत (India) में बढ़ते कोरोना वायरस (Corona Virus) के मद्देनज़र आज लोकसभा (Loksabha) में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Central Health Minister Dr. Harshvardhan) ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र लगातार हर राज्य सरकार से संपर्क में है। हर राज्य शाम को पूरी जानकारी केंद्र के साथ साझा करता है। विदेशों में फँसे भारतीयों को लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 30-40 हजार लोगों पर कढ़ी नजर रखी जा रही है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना की जाँच किसी आम लैब में नहीं हो सकती, इसलिए देश के कई हिस्सों में 51 लैब और 56 जगह पर कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हम चीन (China) से 645 लोगों को वापस ला चुके हैं। मालदीव (Maldive) से भी 7 लोगों को लाया गया है। इटली, जापान और ईरान (Italy, Japan and Iran) से भी भारतीयों का लाया जा रहा है। सरकार ने एक पूरी लैब और वैज्ञानिक ईरान भेजा है, अभी उसमें कस्टम की दिक्कत आ रही है। हम विदेश से आए लोगों की निगरानी कर रहे हैं। देश के 30 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S.Jaishankar) ने बताया कि अभी भी ईरान में 6000 भारतीय फँसे हुए हैं। इनमें से 1100 लोग महाराष्ट्र तथा जम्मू-कश्मीर से यात्रा पर गए थे।