![suresh](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/09/suresh-696x464.jpg)
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी (Union Minister of State for Railways Suresh Angadi) का कोरोना (Corona) से निधन हो गया है। उन्होंने कल बीती रात नौ बजे के करीब दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS HOSPITAL) में अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 65 साल की थी। वह 11 सिंतबर को कोरोना संक्रमित (Corona infected) हुए थे, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से सत्ता के गलियारों में शोक की लहर है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जाहिर किया है।
सुरेश अंगड़ी कर्नाटक के बेलगावी से चार बार सांसद (Member of parliament) रह चुके थे। 11 सितंबर को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘आज जांच में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मेरी स्थिति ठीक है। डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और कोई भी लक्षण सामने आने पर जांच करवाएँ।