जम्मू-कश्मीर के डोडा में मिनी बस खाई में गिरी, 8 की मौत

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (doda) में आज एक बड़ा हादसा हो गया। थाथरी (Thathri) से डोडा जा रही मिनी बस एक खाई में गिर गई। जिसमे 8 लोगों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। एडिशनल एसपी डोडा ने बताया कि राहत बचाव अभियान जारी है।

हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Dr. Jitendra Singh) ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में ठथरी के पास एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। सिंह ने कहा कि अभी-अभी डीसी डोडा विकास शर्मा से बात की है। घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है। आगे जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध कराई जाएगी।