![new-Recovered](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/07/new-Recovered-1-696x464.jpg)
फिलीपींस (Philippines) के सुलु प्रांत में फिलीपीन वायु सेना (paf) सी-130 हरक्यूलिस परिवहन विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अन्य लापता हैं। जानकारी के मुताबिक कल शाम तक, कम से कम 50 घायल कर्मियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था। ज्वाइंट टास्क फोर्स सुलु कमांडर मेजर जनरल विलियम गोंजालेस ने कहा कि बचाव दल अभी भी 17 लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि हम और बचे लोगों को ढूंढ सकते हैं। हमारी तलाश और बचाव अभी भी जारी है।