
पब्जी मोबाइल गेम के बैन होने के बाद, फौजी (FAU-G) गेम के आने की घोषणा कर दी गई थी। FAU-G का पूरा नाम है ‘फियरलेस ऐंड यूनाइटेड गार्ड्स’ (Fearless And United Guards)। इस गेम को लेकर उपभोक्ताओं में काफी उत्साह है। लेकिन अभी तक इस गेम के पेश होने की तारीख के बारे में इसके डेवेलपर एनकोर गेम्स (nCore Games) की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कंपनी ने दशहरे के मौके पर इस गेम के टीजर को जरूर रिलीज कर दिया है। कंपनी ने इस एक मिनट के टीजर को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। गेम के टीजर में गलवान घाटी को दिखाया गया है। पहले इस गेम के बारे में कहा जा रहा था कि यह अक्टूबर के आखिर तक पेश हो जाएगी, लेकिन इसके लिए उपभोक्ताओं को थोड़ा और इंतजार करना होगा। एनकोर गेम्स ने कहा है कि फौजी को नवंबर में पेश कर दिया जाएगा।