
आज पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान (Indian Air Force Fighter Plane) मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त (Mig-29 Crash) हो गया। यह घटना नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में हुई। पायलट ने विमान गिरने से पहले छलांग लगा दी। जख्मी पायलट (Pilot injured) को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिग-29 के गिरते ही आस-पास के लोग वहाँ पर पहुँच गए। इसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस और वायुसेना के अधिकारी भी घटनास्थल पर आ गए।