देश में चल रहे किसान आंदोलन (Peasant movement) को आज कई दिन बीत चुके हैं। किसान आंदोलन पर विदेशी हस्तियों जैसे रिहाना, मिया खलीफा, अमांडा सर्नी (Rihanna, Mia Khalifa, Amanda Cerny) सहित अन्य ने ट्वीट् किया था, जिसके बाद देश में काफी हंगामा भी हुआ था। इसके बाद मिया खलीफा और रिहाना को ट्रोल किया गया और बताया गया कि इन हस्तियों ने किसान आंदोलन पर बोलने के लिए पैसे लिए थे। हालांकि, इन हस्तियों ने फिर भी अपना समर्थन जारी रखा है।
मिया खलीफा और अमांडा सर्नी ने अब ट्रोलर्स को कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में अमांडा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पैसे लेकर ट्वीट करने की बात कही। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “यह सिर्फ चिढ़ाने के लिए है। मेरे पास कई सवाल हैं.. कौन मुझे भुगतान कर रहा है? मुझे कितना मिल रहा है? मैं अपना चालान कहां भेजूं? मुझे पैसा कब मिलेगा? मैंने ट्वीट किया है बहुत … क्या मुझे अतिरिक्त पैसा मिलेगा?”
दूसरी तरफ मिया खलीफा ने जवाब दिया, “जब तक हमें पैसे नहीं मिलेंगे, हम ट्वीट करते रहेंगे।” इन दोनों के ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई अन्य सितारे भी इन ट्वीट् का जवाब दे रहे हैं। प्रशंसकों को अमांडा और मिया की बातों से हंसने का मौका मिल रहा है और इसके लिए उनकी तारीफ की जा रही है। यही नहीं, मिया ने मजाक में भुगतान का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।