लघु फिल्म प्रतियोगिता में ‘एम आई’ को पहला पुरस्कार

लघु फिल्म प्रतियोगिता (Short Film Competition) के विजेताओं की शुक्रवार को ऑनलाइन घोषणा (Online Announcement) कर दी गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने सभी विजेताओं को बधाई दी है। अभिजीत पाल की ‘एम आई’ ने प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार प्राप्त किया है।