3 मई तक मैट्रो, रेल, विमान सभी बंद

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ा दिया है। 20 अप्रैल के बाद ही कुछ सशर्त छूट मिल पाएगी। इसी बीच भारतीय रेल ने एक बयान में कहा है कि सभी यात्री रेल (Passenger Trains) भी पहले की तरह 3 मई तक बंद रहेंगी। वहीं मेट्रो सेवा (Metro Service) को भी पहले की तरह बंद रखा जाएगा। इसके अलावा सभी घरेलु व अंतर्राष्ट्रीय विमान (All Aeroplane) सेवाएं भी 3 मई तक बंद रहेंगी। कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लडाई अब और लंबी हो गई है। सरकार से कुछ राहत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब यह मुश्किल नजर आ रहा है।