अनलॉक-3 में बंद रह सकते हैं मेट्रो और स्कूल!

वैश्विक महामारी कोरोना (Global Epidemic Corona) के कारण पूरे देश में मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के चार चरण पूरे होने के बाद अनलॉक की प्रकिया शुरू हुई। अब एक बार फिर 1 अगस्त से देश अनलॉक-3 में प्रवेश कर सकता है। इसको लेकर सरकारी स्तर पर बातचीत जारी है। पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अनलॉक-3 में स्कूलों को खोलने की इजाज़त मिल सकती है, लेकिन केंद्र सरकार ने अंतिम क्षणों में अपना इरादा बदल दिया है। जानकारी के मुताबिक अनलॉक-3 में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल और जिम (Cinema Hall & Gym) खोले जा सकते हैं। सूचना प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information Broadcasting) ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें 1 अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है। इस विषय पर हुई बातचीत में शामिल एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मेट्रो सेवा को भी अभी शुरू करने की इजाज़त नहीं मिल सकती है। साथ ही साथ स्विमिंग पुल के मालिकों को भी अभी इंतजार करना पड़ सकता है।