
‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन (Metro Man E Sreedharan) जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं (can soon join BJP)। जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने उनसे केरल में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए निवेदन किया है। खबर है कि 21 फरवरी को केरल में होने वाली बीजेपी की विजय यात्रा के दौरान पार्टी अध्यक्ष की मौजूदगी में श्रीधरन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
केरल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अगर श्रीधरन बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो यह पार्टी के लिए एक बड़ी सफलता हो सकती है। श्रीधरन ने भी इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने इस बात पर कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि बीजेपी केरल के लोगों के लिए कुछ कर सकती है, दूसरे राजनीतिक दलों ने अभी तक कुछ नहीं किया है।’
‘मेट्रो मैन’ के नाम से विख्यात ई श्रीधरन को 2001 में पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। 1970 में कोलकाता मेट्रो से लेकर दिल्ली मेट्रो तक को बनाने में वे अपना अहम योगदान दे चुके हैं। वे 1995 से लेकर 2012 तक दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहे। इसके अलावा उन्हें फ्रांस सरकार भी सम्मानित कर चुकी है। अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन भी ई श्रीधरन को ‘एशिया का हीरो’ सम्मान दे चुकी है।